बंगाल में कोरोना वायरस से 17, 000 से ज्यादा की मौत

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:21 IST2021-06-15T23:21:20+5:302021-06-15T23:21:20+5:30

more than 17,000 died of corona virus in bengal | बंगाल में कोरोना वायरस से 17, 000 से ज्यादा की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस से 17, 000 से ज्यादा की मौत

कोलकाता, 15 जून पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से 75 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 17 हजार को पार गया। वहीं 3519 नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 14,64,776 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले साल शुरू हुए महामारी के प्रकोप से अब तक 17,049 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में 465 नए मामले आए हैं जबकि कोलकाता में कम से कम 370 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2068 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 14,30,949 हो गई है। राज्य में 20,046 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कम से कम 2,36,942 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में स्थित बाल स्वास्थ्य संस्थान को इस सप्ताह के अंत से 12-18 वर्ष के बीच के बच्चों पर कोविड -19 टीकों के क्लीनिकल ​​​​परीक्षण की अनुमति दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: more than 17,000 died of corona virus in bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे