केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले, उपचाराधीन मामले एक लाख के पार

By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:02 IST2021-04-19T21:02:07+5:302021-04-19T21:02:07+5:30

More than 13,000 cases of corona virus infection in Kerala, under-trial cases exceed one lakh | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले, उपचाराधीन मामले एक लाख के पार

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले, उपचाराधीन मामले एक लाख के पार

तिरुवनंतपुरम, 19अप्रैल केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए हैं, इससे उपचाराधीन मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं। संक्रमण से 21मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर पांच हजार के करीब पहुंच गई है।

राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

राज्य में 4,305 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिससे संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 11,44,791 हो गई है।

कोझिकोड जिले में सर्वाधिक 2,022 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम,मलप्पुरम,त्रिसूर और कन्नूर में एक हजार से अधिक मामले सामने आए।

तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए,वहीं 44लोगों की संक्रमण से मौत हो गई,जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 13,157 हो गई है।

राज्य में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,02,392, हो गए हैं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 75,000 से अधिक है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 5,963 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई जो 20 अक्टूबर के बाद से एक दिन में मरने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9.68 लाख हो गए है। सोमवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 2569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं,जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,12,510 हो गई है।

इस बीच ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 4,445 मामले सामने आए ,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3.72 लाख से अधिक हो गए हैं। यहां संक्रमण से चार और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 1,948 हो गई है।

विपक्षी दल भाजपा के नेता पी के नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह कालाहांडी से ताल्लुक रखते हैं।

केन्द्र शासित क्षेत्र लद्दाख में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर

12,131 हो गए हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

लद्दाख में अब तक संक्रमण से 133 लोग जान गंवा चुके हैं। नए मामलों में से 50मामले लेह जिले से और दस मामले करगिल जिले से सामने आए हैं।

गोवा से प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को वहां संक्रमण के 940 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 68,152 हो गए हैं। गोवा में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 900हो गई है। यहां 7,547 उपाराधीन मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 13,000 cases of corona virus infection in Kerala, under-trial cases exceed one lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे