दिल्ली में कोविड-19 के 1,100 से ज्यादा नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: March 23, 2021 23:21 IST2021-03-23T23:21:01+5:302021-03-23T23:21:01+5:30

More than 1,100 new cases of Kovid-19 found in Delhi, four patients died | दिल्ली में कोविड-19 के 1,100 से ज्यादा नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 1,100 से ज्यादा नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 23 मार्च दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,101 नए मामले सामने आए। पिछले तीन महीनों में मरीजों की एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 19 दिसंबर को शहर में 1,139 नए मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले साल 24 दिसंबर के बाद पहली बार किसी एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,411 हो गई है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 3,934 था। बुलेटिन के अनुसार लगातार चौथे दिन संक्रमण की दर एक फीसदी से अधिक रही।

बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,49,973 हो गई। वहीं, अब तक 6.34 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सोमवार को 888, रविवार को 823, शनिवार को 813, शुक्रवार को 716, बृहस्पतिवार को 607 और बुधवार को 536 मामले सामने आए थे।

बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की वजह से चार मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,967 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1,100 new cases of Kovid-19 found in Delhi, four patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे