दिल्ली कारागार में कैदियों को टीके की 10 हजार से ज्यादा खुराक दी गई

By भाषा | Updated: August 21, 2021 15:48 IST2021-08-21T15:48:47+5:302021-08-21T15:48:47+5:30

More than 10 thousand doses of vaccine were given to prisoners in Delhi jail | दिल्ली कारागार में कैदियों को टीके की 10 हजार से ज्यादा खुराक दी गई

दिल्ली कारागार में कैदियों को टीके की 10 हजार से ज्यादा खुराक दी गई

राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में कैदियों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 10885 खुराक दी जा चुकी है। दिल्ली कारागार विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक] बृहस्पतिवार तक तिहाड़ जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 1648 कैदियों और 45 साल से कम के 5750 कैदियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी। वहीं, रोहिणी जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 172 कैदियों और 45 साल से कम उम्र के 600 कैदियों को टीके की खुराक दी गई है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार तक मंडोली जेल में 45 साल से ज्यादा उम्र के 483 कैदियों और 45 साल से कम उम्र के 2232 कैदियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा, “जिन कैदियों को जेल के अंदर कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लग चुकी है और वे अंतरिम जमानत या आकस्मिक परोल पर बाहर हैं तो उनसे अपने घर के पास डिस्पेंसरी या अस्पताल में टीके की दूसरी खुराक लगवाने को कहा गया है। अगर उन्हें टीका लगवाने में किसी तरह की मुश्किल हो रही है तो वे जेल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।”कारागार विभाग ने 18 मार्च को 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के लिये कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18 से 44 आयुवर्ग के कैदियों के लिये टीकाकरण अभियान 18 मई को शुरू हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में मार्च से कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण के 383 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि आठ कैदियों की इस महामारी से जान जा चुकी है। वहीं, मार्च से 225 जेल कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 10 thousand doses of vaccine were given to prisoners in Delhi jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Delhi Prisons Department