लाइव न्यूज़ :

Monsoon Updates: लोगों पर बिजली कहर, 68 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की घोषणा, परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2021 16:17 IST

Monsoon Updates: मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बिजली गिरने से अब तक सात लोगों की जान चली गई है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई।

Monsoon Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान ओर मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया।

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस हादसे में कुल 68 लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली की घटना में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या 41 जा पहुंची थी। वहीं मध्य प्रदेश में 7 और राजस्थान में 20 लोगों की मौत की खबर है।

प्रधानमंत्री ने इस प्राकृति आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 41 लोगों की मौत हो गई।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है। इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।’’ मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली की घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है।

राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर सोमवार को दुख जताया और दोनों प्रदेशों की सरकार से आह्वान किया कि वे मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करें।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 24 घंटे में 61 लोगों की जान गयी। इस दुखद घड़ी में उन सभी के प्रियजनों को शोक संवेदनाएं। राज्य सरकारों से अपील है कि मृतकों के परिवारजनों की हर संभव सहायता करें।’’

टॅग्स :उत्तर प्रदेशराजस्थानमध्य प्रदेशनरेंद्र मोदीराहुल गांधीयोगी आदित्यनाथअशोक गहलोतशिवराज सिंह चौहानभारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसमबाढ़मौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट