Monsoon Tips For Clothes: बरसात के मौसम में कपड़ों की बदबू और नमी से हैं परेशान तो अभी करें ये काम, इन 6 टिप्स के जरिए मिलेगा फायदा
By अंजली चौहान | Updated: June 29, 2023 14:58 IST2023-06-29T14:57:52+5:302023-06-29T14:58:03+5:30
बारिश के मौसम में कपड़ों से बदबू भागने का उपाय हमारे इस लेख में दिया गया है इसे जरूर पढ़े और जानें अपना हल।

फाइल फोटो
Monsoon Tips For Clothes: मानसून का मौसम आते ही हर तरफ झमाझम बारिश होती रहती है।चारों तरफ सुहाना मौसम लोगों को बहुत खुश करता है लेकिन बारिश अपने साथ कई परेशानियों को भी लेकर आती है।
बारिश के मौसम में भले ही हमें भीषण गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन इस मौसम में हर समय बरसात होने से कपड़े नहीं सूखते हैं। नमी के कारण अक्सर कपड़े सूखते नहीं और उनमें से बदबू भी आने लगती है।
ऐसे में कई बार कपड़ों में बैक्टेरिया भी पनप सकते हैं जिससे उन कपड़ों को पहनने पर हमें स्कीन प्रॉब्लम हो सकती है।
बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा आप जिससे परेशान होते हैं वह ये गीले कपड़े। गीले कपड़ों को सुखाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि बाहर धूप नहीं होती है और घर में नमी के कारण वह सूखते नहीं।
आज हम आपको इस परेशानी का सबसे आसान हल अपने इस लेख के जरिए बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं बारिश के मौसम में कपड़ों की सही देखभाल...
1 गीले कपड़ों को तुरंत धोएं
जब कभी आप मानसून सीजन में घर से बाहर निकलते हैं और बारिश हो जाती है तो आप पूरी तरह से गीले हो जाते हैं। ऐसे में घर आकर अपने गीले कपड़े को तुरंत बदल कर धो दें। अगर आप ऐसा न करके कपड़ों को बाल्टी में रख देते हैं तो इसमें कीटाणु और बदूब भर जाती है। ऐसे में गीले कपड़ों को बिना देर किए पहले धो कर अच्छे से सूखने के लिए फैला दें।
2 कपड़ों को अच्छे से सूखाएं
आपके घर में वॉशिंग मशीन में ड्रायर की सुविधा है तो उसमें कपड़ों को अच्छे से सुखा लीजिए। मगर आपके पास वॉशिंग मशीन न हो तो घर में ही अच्छे से निचोड़कर कपड़ों को सुखाएं, आप चाहे को पंखें की हवा में भी कपड़े सुखा सकते हैं। बारिश के मौसम में गीले कपड़े बिल्कुल न पहनें। कपड़ों को पहनने से पहले ये देख लें कि वह अच्छी तरह से सूखें है या नहीं उनमें किसी तरह की नमी तो नहीं है।
3 खुशबू वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
बरसात के मौसम में कपड़ों से बदबू को दूर करने का सबसे आसान तरीका है खुशबू वाला डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग करें। ऐसा करने से कपड़ों से खुशबू आएगी और इससे धूलने पर कपड़े सूखने के बाद भी महकेंगे।
4 नमी वाले कपड़ों को जरूर प्रेस करें
बरसात के मौसम में घर में नमी हमेशा महसूस होती है और चिपचिप रहती है। ऐसे में आपको अपने कपड़ों को प्रेस जरूर करके पहनना चाहिए। जब भी आप कपड़े को पहनने लगे उसे पहले प्रेस कर लें क्योंकि ऐसा करने से कपड़ों में जो नमी महसूस हो रही हो चली जाएगी।
5 कपूर की गोलियां है असरदार
बारिश के मौसम में कपड़ों या जूतों से हल्की नमी और बदबू रहने पर आफ कपूर की गोली का उपयोग कर सकते हैं। कपूर की खुशबू काफी तेज होती है जिससे आपके कपड़ों की बदबू इससे कवर हो जाएगी और उसमे कपूर की खुशबू भर जाएगी।
6 वॉशिंग मशीन से आने वाली बदबू का करें समाधान
अगर आपके वॉशिंग मशीन से बदबू आती है तो बारिश के मौसम में उसे साफ करना भी बहुत जरूरी है। आप वॉशिंग मसीन ड्रम में बैकिंग पाउडर या क्लीकर डालकर उसे साफ करें। ऐसा करने से वॉशिंग मशीन की बदबू गायब हो जाएगी।