दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, हंगामे के आसार

By भाषा | Updated: August 22, 2019 05:24 IST2019-08-22T05:24:25+5:302019-08-22T05:24:25+5:30

भाजपा नेता ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जाएगा उनमें “दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करना”, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर आरआरटीएस में अवरोधकों, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्रों एवं अन्य में लक्ष्यों को हासिल करने में अक्षमता शामिल हैं। 

Monsoon session of Delhi Assembly starts from today, these issues will be discussed, chances of uproar | दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, हंगामे के आसार

दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, हंगामे के आसार

Highlightsसत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और 26 अगस्त को समाप्त होगा। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के विधायक सीसीटीवी कैमरा के प्रसार, ऊर्जा क्षेत्र में सुधार जैसे मुद्दे उठाएंगे।

दिल्ली विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है जहां भाजपा कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इनमें कन्हैया कुमार और अन्य की संलिप्तता वाले जेएनयू राजद्रोह मामले में अभियोग चलाने के लिए लंबित मंजूरी का मामला भी शामिल है।

विपक्षी पार्टी ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को रद्द किए जाने पर पूरे दिन की चर्चा के लिए और केंद्र की कश्मीर नीति पर एकजुटता दिखाते हुए सदन से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक तुगलकाबाद में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा रविदास मंदिर को गिराए जाने का मुद्दा उठाएंगे।

सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और 26 अगस्त को समाप्त होगा। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के विधायक सीसीटीवी कैमरा के प्रसार, ऊर्जा क्षेत्र में सुधार जैसे मुद्दे उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को निरस्त किए जाने पर पूरे दिन की चर्चा कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा, “विपक्ष चाहता है कि दिल्ली विधानसभा केंद्र की कश्मीर नीति पर एकजुटता अभिव्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करे।” साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान लोक हित के मुद्दों को सदन में उठाने में विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जाएगा उनमें “दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करना”, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर आरआरटीएस में अवरोधकों, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्रों एवं अन्य में लक्ष्यों को हासिल करने में अक्षमता शामिल हैं। 

Web Title: Monsoon session of Delhi Assembly starts from today, these issues will be discussed, chances of uproar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली