संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल गांधी भी प्रदर्शन में हुए शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 02:59 PM2022-07-19T14:59:05+5:302022-07-19T14:59:05+5:30

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। बढ़ती मंहगाई जीएसटी और अग्निपथ योजना जैसे कई मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। 

Monsoon Session 2022: Rahul Gandhi joined protest against Inflation, agnipath Scheme | संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल गांधी भी प्रदर्शन में हुए शामिल

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल गांधी भी प्रदर्शन में हुए शामिल

Highlightsविपक्ष ने महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी जिसको स्वीकारा नहीं किया गया। महंगाई जीएसटी समेत अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया था।

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पोस्टर लिए कांग्रेस के तमाम नेताओं ने नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ ही राहुल गांधी भी शामिल हुए।

बता दें कि महंगाई जीएसटी समेत अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग को लेकर सोमवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया था। मंगलवार को भी ये हंगामा जारी रहा जिसके चलते चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

संसद परिसर में कांग्रेस की नारेबाजी

दरअसल विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में अग्निपथ योजना जीएसटी में बढ़त महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था जिसे स्वीकारा नहीं गया। इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने इन मुद्दों को लेकर संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास हाथ में बैनर लेकर पहुंचे। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी,अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। 

18 जुलाई से शुरू हुआ 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र

जानकारी के मुताबिक कई और दलों ने भी गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि ये 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र है। 18 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।

वहीं इस मॉनसून सत्र को लेकर पीएम मोदी ने  रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने सदन में सार्थक बहस होने की उम्मीद जताई थी।वहीं पीएम मोदी की बैठक के बाद विपक्षी दलों ने अलग बैठक कर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। 

Web Title: Monsoon Session 2022: Rahul Gandhi joined protest against Inflation, agnipath Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे