"संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा के बीच हुआ है करोड़ों का मनी ट्रेल", ईडी सूत्रों का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 5, 2023 01:08 PM2023-10-05T13:08:36+5:302023-10-05T13:18:17+5:30

ईडी सूत्रों का दावा है कि आप सांसद संजय सिंह और शराब घोटाले केस में सरकारी गवाह बन गये दिनेश अरोड़ा के बीच करोड़ो का मनी ट्रेल हुआ था।

"Money trail worth crores between Sanjay Singh and Dinesh Arora", claim ED sources | "संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा के बीच हुआ है करोड़ों का मनी ट्रेल", ईडी सूत्रों का दावा

फाइल फोटो

Highlightsईडी सूत्रों का दावा आप सांसद संजय सिंह ने शराब घोटाले में ली करोड़ों रुपये की रिश्वत संजय सिंह और सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बीच पकड़ा गया है करोड़ो का मनी ट्रेलईडी के पास दिनेश अरोड़ा के अलावा भी अन्य बयान हैं, जिनमें संजय सिंह सीधे तौर पर फंस रहे हैं

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए राज्यसभा के आप सांसद संजय सिंह के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों का दावा है कि संजय सिंह और शराब घोटाले केस में सरकारी गवाह बन गये दिनेश अरोड़ा के बीच करोड़ो का मनी ट्रेल हुआ था।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि आरोपी संजय सिंह और सरकारी गवाह बने चुके दिनेश अरोड़ा के बीच करोड़ों का लेनदेन हुआ था और संजय सिंह भी शराब नीति के निर्माण में शामिल थे। उन्होंने दिनेश अरोड़ा से कथिततौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी।

इस संबंध में ईडी सूत्रों ने आगे दावा किया कि उनके पास दिनेश अरोड़ा के अलावा अन्य बयान भी हैं, जो सीधे तौर पर शराब घोटाले में संजय सिंह की संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं। यही कारण है कि संजय सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लिखा था।

मालूम हो कि ईडी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को साल 2021-22 में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी शुल्क नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले और अन्य मामलों को मिलाकर आम आदमी पार्टी के तीन शीर्ष नेता बीते एक साल के भीतर सलाखों के पीछे जा चुके हैं। इसमें सबसे पहले सत्येंद्र जैन हवाला आरोप में, मनीष सिसोदिया को शराब नीति में और अब संजय सिंह को भी शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है।

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, "संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र की घबराहट को दर्शाता है। वे चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।"

ईडी द्वारा बीते बुधवार को संजय सिंह से दिन भर की पूछताछ की गई और उसके बाद शाम में उन्हें एजेंसी ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया। उम्मीद की ज रही है कि ईडी संजय सिंह को गुरुवार को दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है, जहां ईडी कोर्ट से उनकी हिरासत की मांग सकती है।

संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किए एक वीडियो संदेश में कहा कि ईडी बिना किसी सबूत के उन्हें जबरन गिरफ्तार कर रही है।

उन्होंने कहा, "मुझे मरना स्वीकार है लेकिन झुकना नहीं। मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया और ईडी के पास कई शिकायतें दर्ज कीं लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मोदी जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं। वे अत्याचार करके और लोगों को जेल में डालकर नहीं जीत सकते हैं।"

Web Title: "Money trail worth crores between Sanjay Singh and Dinesh Arora", claim ED sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे