पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने का मोदी का फैसला एतिहासिक :कैथोलिक बिशप परिषद

By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:18 IST2021-10-30T20:18:13+5:302021-10-30T20:18:13+5:30

Modi's decision to invite Pope Francis to India historic: Catholic Bishops' Council | पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने का मोदी का फैसला एतिहासिक :कैथोलिक बिशप परिषद

पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने का मोदी का फैसला एतिहासिक :कैथोलिक बिशप परिषद

कोच्चि, 30 अक्टूबर केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की रोम में हुई मुलाकात का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि पोप को भारत आमंत्रित करने का फैसला ऐतिहासिक है।

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली गये प्रधानमंत्री मोदी ने रोमन कौथोलिक चर्च के प्रमुख को भारत आने का न्योता दिया है।

केसीबीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करना ऐतिहासिक फैसला है और यह दुनिया के देशों के बीच भारत के कद को बढ़ाएगा। उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे ईसाई धर्म और अन्य धर्मों के अनेक पंथों के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।’’’

केसीबीसी के अध्यक्ष कार्डिनल एम जॉर्ज एलेनचेरी ने कहा कि समस्त भारतीय, खासतौर पर ईसाई धर्मावलंबी मोदी के पोप को दिये गये निमंत्रण के बारे में जानकर प्रसन्न हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पोप जल्द भारत की यात्रा करेंगे। पोप की यात्रा बहुलवादी भारत में भाईचारा और सहयोग को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi's decision to invite Pope Francis to India historic: Catholic Bishops' Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे