MP New CM: CM मोहन यादव के राजतिलक में शामिल होंगे मोदी-योगी-शाह

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 12, 2023 18:01 IST2023-12-12T17:59:14+5:302023-12-12T18:01:15+5:30

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव कल शपथ लेंगे। सीएम मोहन यादव के शपथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

Modi-Yogi-Shah will attend the coronation of CM Mohan Yadav | MP New CM: CM मोहन यादव के राजतिलक में शामिल होंगे मोदी-योगी-शाह

MP New CM: CM मोहन यादव के राजतिलक में शामिल होंगे मोदी-योगी-शाह

Highlightsसीएम मोहन यादव के शपथ समारोह में देश की हस्तियां होंगी शामिलभोपाल में दो घंटे तक रहेगा वीआईपी का जमावड़ामोहन यादव साढ़े 11 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

मोदी-योगी-शाह शामिल होंगे शपथ समारोह कार्यक्रम में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम देखें तो, सुबह 11:00 बजे पीएम मोदी भोपाल आएंगे। जहां वह सीधे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां नए सीएम मोहन यादव के शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्री गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथ कार्यक्रम के दौरान 2 घंटे तक वीआईपी और वीवीआइपी का भोपाल में डेरा रहेगा।

भोपाल में शपथ कार्यक्रम के दौरान बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

 राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह 9:00 बजे से लेकर लाल परेड मैदान के आसपास यातायात बदली रहेगी। लिली टॉकीज़ चौराहा से लेकर लाल परेड मैदान रोशनपुरा पॉलिटेक्निक चौराहा बाणगंगा और कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

शहर को नई सरकार के लिए सजाया जा रहा

पॉश कॉलोनी से लेकर वीआईपी के गुजरने वाली सड़कों को किया जा रहा चकाचक। भोपाल में कल होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर पूरा जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। भोपाल के पॉश इलाकों से लेकर राजधानी की सड़कों पर डामरीकरण का काम हो रहा है । सड़कों को चमकाने के साथ साफ सफाई को दुरुस्त किया जा रहा है।
 

Web Title: Modi-Yogi-Shah will attend the coronation of CM Mohan Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे