मोदी लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से बृहस्पतिवार को करेंगे वार्ता

By भाषा | Published: November 17, 2020 09:26 PM2020-11-17T21:26:34+5:302020-11-17T21:26:34+5:30

Modi will hold talks with the Prime Minister of Luxembourg on Thursday | मोदी लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से बृहस्पतिवार को करेंगे वार्ता

मोदी लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से बृहस्पतिवार को करेंगे वार्ता

नयी दिल्ली,17 नवंबर भारत और लक्जमबर्ग के बीच वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष जेवियर बेटेल के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसके मुताबिक यह भारत और लक्जमबर्ग के बीच पिछले दो दशकों इस प्रकार का पहला सम्मेलन होगा जिसमें सिर्फ दोनों शामिल रहेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेता इस दौरान कोविड-19 के बाद के विश्व की स्थिति को लेकर भारत और लक्जमबर्ग के बीच सहयोग को मजबूती प्रदान करने सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता आपसी हित से जुड़े अंतरराष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।’’

भारत और लक्जमबर्ग के बीच हाल के वर्षों में उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान का सिलसिला जारी रहा है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच अब तक तीन बार मुलाकातें भी हो चुकी हैं।

लक्जमबर्ग विश्व के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में एक है। कई भारतीय कंपनियों ने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में ‘‘ग्लोबल डिपाजटॉरी रिसीट’’ के माध्यम से वित्तीय संसाधन जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will hold talks with the Prime Minister of Luxembourg on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे