झांसी में 400 करोड़ रुपये की परियोजना की 19 नवंबर को आधारशिला रखेंगे मोदी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:13 IST2021-11-15T20:13:12+5:302021-11-15T20:13:12+5:30

Modi to lay foundation stone of Rs 400 crore project in Jhansi on November 19 | झांसी में 400 करोड़ रुपये की परियोजना की 19 नवंबर को आधारशिला रखेंगे मोदी

झांसी में 400 करोड़ रुपये की परियोजना की 19 नवंबर को आधारशिला रखेंगे मोदी

नयी दिल्ली, 15 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को झांसी में भारत डायनेमिक्स के तहत एक संयंत्र की आधारशिला रखेंगे, जिसे टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों के लिए प्रणोदन प्रणाली बनाने के वास्ते 400 करोड़ रुपये में स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी रक्षा सचिव अजय कुमार ने सोमवार को दी।

कुमार ने कहा कि इसके अलावा, ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ के अंतिम दिन प्रधानमंत्री स्वदेशी रूप से विकसित रक्षा प्लेटफॉर्म जैसे कि हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) भारतीय वायुसेना को, भारतीय सेना को ड्रोन और भारतीय नौसेना को विमानवाहक पोत, युद्धपोत, के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुइट सौंपेंगे।

झांसी में तीन दिवसीय 'पर्व' के दौरान कई अन्य पहल और योजनाएं शुरू की जाएंगी या राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी, जो रानी लक्ष्मी बाई की 193वीं जयंती का जश्न मनाएंगी।

कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एलसीएच को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र हमला करने वाला हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर भारी मात्रा में हथियारों और ईंधन के साथ उतर सकता है और उड़ान भर सकता है।

उन्होंने कहा कि सेना को सौंपा जाने वाला ड्रोन भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि वारफेयर सुइट को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन किया गया है और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की तीनों शाखाओं - सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए सिमुलेशन प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भी शुरू करेगा। कुमार ने कहा कि एनसीसी की सेना शाखा के पास वर्तमान में एक राइफल फायरिंग सिम्युलेटर है जिसे बढ़ाकर 98 किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनसीसी के एयर विंग के लिए माइक्रोलाइट फ्लाइंग सिमुलेटर की संख्या छह से बढ़ाकर 98 की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीसी के नौसेना इकाई के लिए रोइंग सिमुलेटर को 10 से बढ़ाकर 61 किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व पर सैनिक स्कूलों के लिए एक नया ढांचा भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में देश भर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। कुमार ने कहा कि ये 100 स्कूल अगले दो वर्षों में स्थापित किए जाएंगे।

कुमार ने कहा कि यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में 1,034 हेक्टेयर भूमि की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड झांसी नोड में टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों के लिए प्रणोदन प्रणाली के निर्माण के लिए एक संयंत्र स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि यह संयंत्र 183 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसमें 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह योजना 150 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 500 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री 19 नवंबर को रखेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 19 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में औपचारिक रूप से दो इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे आगंतुक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और शहीद नायकों को एक आभासी श्रद्धांजलि देंगे।

कुमार ने कहा कि मोदी एक मोबाइल ऐप भी शुरू करेंगे जिसकी मदद से 360 डिग्री के अनुभव के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का आभासी दौरा किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi to lay foundation stone of Rs 400 crore project in Jhansi on November 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे