पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:34 IST2021-03-30T15:34:38+5:302021-03-30T15:34:38+5:30

Modi targets Congress-DMK for comment against Palaniswami's mother | पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना

पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना

धारापुरम (तमिलनाडु), 30 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा पर मंगलवार को परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए उन्हें ‘‘आउटडेटेड 2जी मिसाइल’’ करार दिया। साथ ही, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की मां का अपमान करने और तमिलनाडु की महिलाओं को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस व द्रमुक की आलोचना की।

अपनी चुनावी रैली में यहां राजा का नाम लिये बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक ने अपनी ‘आउटडेटेड 2जी मिसाइल’ लॉन्च की है और इस मिसाइल का एक स्पष्ट लक्ष्य तमिलनाडु की महिलाएं हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “कुछ दिन पहले संप्रग द्वारा दागी गई इस मिसाइल को तमिलनाडु की नारी शक्ति पर हमला करने का स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया था।”

मोदी ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस और द्रमुक ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की आदरणीय मां का अपमान किया।

उन्होंने कहा, “भगवान न करे, अगर वे (कांग्रेस और द्रमुक) सत्ता में आ गए तो वे तमिलनाडु में कई और महिलाओं का अपमान करेंगे।”

कुछ दिन पहले अपने प्रचार के दौरान राजा ने पलानीस्वामी के जन्म को लेकर कथित तौर पर आक्रामक अंदाज में टिप्पणी की थी और सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने इसे लेकर पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

कांग्रेस और द्रमुक नेतृत्व को पार्टी नेताओं को नियंत्रित करने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लोग सबकुछ देख रहे हैं और वे राज्य की महिलाओं का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi targets Congress-DMK for comment against Palaniswami's mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे