मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:38 IST2021-11-19T20:38:08+5:302021-11-19T20:38:08+5:30

Modi talks to the Chief Minister of Andhra Pradesh and discusses the situation arising out of heavy rains | मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश व इससे पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के इसमें बह जाने की आशंका जताई गई है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बात की। हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।’’

उन्होंने सभी के कुशल क्षेम व सुरक्षा की कामना की।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से राज्य में कुछ नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई।

राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi talks to the Chief Minister of Andhra Pradesh and discusses the situation arising out of heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे