मोदी ने जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री से की बात
By भाषा | Updated: October 8, 2021 17:41 IST2021-10-08T17:41:58+5:302021-10-08T17:41:58+5:30

मोदी ने जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री से की बात
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बात की और कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।
किशिदा सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जापान के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए मैंने फुमियो किशिदा से बात की। भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मैं उनके साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।