पूर्व नौकरशाहों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- रेप पीड़ितों के परिवारों से माँगें माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2018 09:55 AM2018-04-16T09:55:33+5:302018-04-16T11:04:37+5:30

 रविवार (16 अप्रैल) को देश के 49 रिटायर नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा है। इस खत में कठुआ और उन्नाव गैंग रेप के बारे में कहा गया है।

Modi responsible for terrifying state of affairs: Ex-bureaucrats write to PM | पूर्व नौकरशाहों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- रेप पीड़ितों के परिवारों से माँगें माफी

पूर्व नौकरशाहों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- रेप पीड़ितों के परिवारों से माँगें माफी

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: कठुआ और उन्नाव रेप के बाद पूरे देश मे एक गुस्से का माहौल है, हर कोई इस तरह की घटाओं के कारण आक्रोश में है। इन घटनाओं पर न्याय के लिए देश में लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी बीच  रविवार (16 अप्रैल) को देश के 49 रिटायर नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा है। इस खत में कठुआ और उन्नाव गैंग रेप के बारे में कहा गया है। खत में लिखा गया है कि कठुआ और उन्नाव की दर्दनाक घटनाएं दिखाती हैं कि सरकार अपनी बहुत ही मूल ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में भी नाकाम रही है।

सूरत रेप: पुलिस का दावा- 11 साल की बच्ची को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर किया गया था रेप, फिर की हत्या

 ये देश का सबसे काला दौर है और इससे निपटने में सरकार और राजनीतिक पार्टियों की कोशिश बहुत ही कम और कमज़ोर है। खत में आगे लिखा गया है कि नागरिक सेवाओं से जुड़े हमारे युवा साथी भी लगता है अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।  इस पत्र में प्रधानमंत्री से कहा गया है कि वो कठुआ और उन्नाव में पीड़ित परिवारों से माफी मांगें और मामलों की फास्ट ट्रैक जांच करवाएं।

खत में यह भी मांग की गई है कि पीएम नफरत भरे भाषणों और अपराधों से जुड़े लोगों को अपनी सरकार से हटाएं और इस पूरे मसले पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं। खत में कहा गया है सरकार इस सबको देखकर कहा जा सकता है कि असफल रही है। रविवार को देशवासियों को मजबूरी में सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग करनी पड़ी है। इस खत के जरिए सरकार से कई तरह के नौकरशाहों ने सवाल किए हैं। 

कठुआ रेप केस मामले में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई सोमवार से शुरू

उन्नाव में हुए गैंगरेप में खुद बीजेपी विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोगों के विरोध के बाद  आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, कठुआ में  8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद कई दिनों तक गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी गई। जिसके बाद से हर कोइई न्याय की मांग कर रहा है। हर किसी के मन में बेटियों की बचाने की बात कहने वाली सरकार को लेकर कई तरह के सवाल हैं।

English summary :
49 retired bureaucrats from the country wrote an open letter to Prime Minister Narendra Modi. This letter is regarding Kathua and Unnao Gang Rape. The letter states that the painful events of Kathua and Unnao show that the government has failed to fulfill its very basic responsibilities and has asked PM Narendra Modi to apologize to the rape victims family.


Web Title: Modi responsible for terrifying state of affairs: Ex-bureaucrats write to PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे