सूरत रेप: पुलिस का दावा- 11 साल की बच्ची को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर किया गया था रेप, फिर की हत्या

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2018 09:19 AM2018-04-16T09:19:39+5:302018-04-16T09:19:39+5:30

सूरत में एक मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची के साथ रेप हुआ और बाद में हत्या हुई है, साथ ही बच्ची के शरीर पर 86 चोटों के निशान भी पाए गए हैं।

Surat rape-murder: Minor’s body had 86 injury marks, was held captive, raped, says police | सूरत रेप: पुलिस का दावा- 11 साल की बच्ची को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर किया गया था रेप, फिर की हत्या

सूरत रेप: पुलिस का दावा- 11 साल की बच्ची को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर किया गया था रेप, फिर की हत्या

सूरत, 16 अप्रैल: महिलाओं पर हो रहे हमले और बलात्कार की घटनाएं हैं कि थमने का नाम ही नहीं ली रही हैं। कठुआ के बाद सूरत में एक मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची  के साथ रेप करने के बाद उसके निजी अंगों को भी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई है। बच्ची के शरीर पर 1 दिन से लेकर 7 दिन पुराने घाव हैं। जो इशारा कर रहे हैं कि उसकी कितनी पीड़ा पहुंचाई गई होगी।

 पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के शरीर पर 86 से भी ज़्यादा घाव के निशान मिले हैं और उसके निजी अंगों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 6 अप्रैल को सूरत में बच्ची का शव  को क्रिकेट के मैदान के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। इसके बारे में कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी गई थी, जिसके बाद से हर कोई सख्ते में है। बच्ची के साथ काफी मार्मिक बर्ताव किया गया है।

वहीं, इस घटा पर  सूरत के सिविल अस्‍पताल के फोरेंसिक हेड गणेश गोवेकर ने कहा कि बच्‍ची के शरीर पर अधिकतर चोटें किसी लकड़ी के हथियार से की गई प्रतीत होती हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अंत में बच्‍ची का गला घोंट दिया गया। उन्‍होंने कहा, पोस्‍टमॉर्टम करने पर हमें उसके शरीर पर कई घाव मिले जो 1 से लेकर 7 दिन तक पुराने थे। बच्‍ची के शरीर पर 86 बाहरी घाव मिले।

पांडेसरा थाने के निरीक्षक के बी झाला ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार लड़की के शव पर चोट के 86 निशान मिले। बच्ची को पहले कई तरह की यात्नाएं दी गईं उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले का ब्योरा सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन करके सार्वजनिक किया।

उन्होंने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323 और 376 के तहत एवं पॉक्सो कानून के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोट के निशानों को देखते हुए,ये साफ है कि उसे ये चोटें एक सप्ताह पूर्व से लेकर शव बरामद होने से एक दिन पहले तक दी गई होंगी। साथ ही बच्ची को अगवा करके  उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है साथ ही  और बच्ची की पहचान के लिए समस्त प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस ने लड़की के बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। बच्‍ची की लाश 6 अप्रैल को सूरत के भेस्‍तन इलाके में मिली थी, मगर पुलिस अभी तक उसकी शिनाख्‍त नहीं कर सकी है। 

Web Title: Surat rape-murder: Minor’s body had 86 injury marks, was held captive, raped, says police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे