उत्तर प्रदेश में दौरे के बाद राजभवन पहुंचे मोदी, महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

By भाषा | Updated: November 19, 2021 22:31 IST2021-11-19T22:31:57+5:302021-11-19T22:31:57+5:30

Modi reached Raj Bhavan after his tour in Uttar Pradesh, paid floral tributes at the portrait of Mahatma Gandhi | उत्तर प्रदेश में दौरे के बाद राजभवन पहुंचे मोदी, महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश में दौरे के बाद राजभवन पहुंचे मोदी, महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

लखनऊ, 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी के दौरे के बाद शुक्रवार शाम लखनऊ आए और अमौसी विमानतल से सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राजभवन से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका स्‍वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजभवन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार की शाम ट्वीट किया, ‘‘आज लखनऊ आगमन पर विश्व के सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वागत और अभिनंदन किया।’’

राजभवन सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ आए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भी यहां रुकेंगे और रविवार को उनकी वापसी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi reached Raj Bhavan after his tour in Uttar Pradesh, paid floral tributes at the portrait of Mahatma Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे