मोदी ने टीकाकरण के सबूत दिखाने वालों को मुफ्त 'छोले-भटूरे' देने वाले विक्रेता की सराहना की

By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:48 IST2021-07-25T16:48:37+5:302021-07-25T16:48:37+5:30

Modi lauds vendor for giving free 'chole-bhature' to those showing proof of vaccination | मोदी ने टीकाकरण के सबूत दिखाने वालों को मुफ्त 'छोले-भटूरे' देने वाले विक्रेता की सराहना की

मोदी ने टीकाकरण के सबूत दिखाने वालों को मुफ्त 'छोले-भटूरे' देने वाले विक्रेता की सराहना की

चंडीगढ़, 25 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण के सबूत दिखाने वालों को मुफ्त 'छोले-भटूरे' देने वाले चंडीगढ़ के विक्रेता की रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ''मन की बात'' में सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में संजय राणा जी एक फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं।'' मोदी ने कहा कि राणा की बेटी रिद्धिमा और भतीजी रिया ने उन्हें टीका लगवाने वालों को मुफ्त में 'छोले भटूरे' देने का सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा, ''एक दिन उनकी बेटी रिधिमा और भतीजी रिया उनके पास एक विचार लेकर आईं। दोनों ने उनसे कहा कि जो लोग कोविड का टीका लगवाते हैं, उन्हें मुफ्त 'छोले भटूरे' दें। वह खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो गए।''

मोदी ने कहा, ''संजय राणा जी के 'छोले-भटूरे' का मुफ्त स्वाद लेने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है। जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' दे देंगे।''

उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, ''कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के वास्ते सेवा और कर्तव्य की भावना की आवश्यकता होती है। हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं।''

मोदी ने 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संगठन के काम को संभालने के दौरान चंडीगढ़ में बिताए समय को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह बहुत ही खुशमिजाज और खूबसूरत शहर है। यहां रहने वाले लोग भी बड़े दिल वाले हैं। और हां, अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको यहां और भी ज्यादा आनंद आएगा।''

इस बीच, राणा ने उनके प्रयास को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन 25-30 प्लेट मुफ्त में भोजन दे रहे हैं। राणा ने कहा, ''अगर हमें जल्दी से कोविड से छुटकारा पाना है, तो हम सभी को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और टीके की खुराक लेनी चाहिए। अपनी, अपने परिवार की, अपने देश और पूरी दुनिया की रक्षा करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi lauds vendor for giving free 'chole-bhature' to those showing proof of vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे