पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन के बाद वाराणसी से भरा नामांकन, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2019 15:07 IST2019-04-26T08:03:04+5:302019-04-26T15:07:59+5:30

Modi in Varanasi live Updates: PM Filing Nomination today address BJP workers | पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन के बाद वाराणसी से भरा नामांकन, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

नरेंद्र मोदी ने भरा अपना नामांकन (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने वाराणसी से भरा आपना नामांकनबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कई नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कई दिग्गज एनडीए नेताओं की मौजूदगी में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों के प्रमुख जगदीश चौधरी शुक्रवार को शहर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल हुए। चौधरी को 'डोम राजा' भी कहा जाता है। 

इस दौरान जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने  बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने बनारस में विशाल रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, कांग्रेस ने कहा है मोदी के रोड शो का लक्ष्य जनता से किये गये वादे को पूरा नहीं कर पाने की अपनी नाकामी पर पर्दा डालना है।

शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से किये गये इस आयोजन का समापन दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ हुआ, जिसमें मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हिस्सा लिया। मोदी के इस कार्यक्रम को राजनीतिक सुर्खियों में शीर्ष पर लाने के लिए इसमें शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे। 

मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। केसरिया रंग का कुर्ता और साफा पहने प्रधानमंत्री का काफिला जब शहर के लंका और अस्सी इलाकों से गुजरा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। 

करीब चार घंटे तक चले इस रोड शो में मोदी हाथ हिलाकर एवं मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ, जहां मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ गंगा आरती में भाग लिया। पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव दो सीटों..वाराणसी और वड़ोदरा से लड़ा था। दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने बाद में वड़ोदरा सीट छोड़ दी थी। 

26 Apr, 19 : 12:54 PM

नामांकन भरने के बाद पीएम मोदी ने कहा, मैं काशी के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने फिर से मुझे 5 साल बाद मौका दिया है। 



 

26 Apr, 19 : 11:54 AM

पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र वाराणसी से दाखिल किया....


26 Apr, 19 : 11:40 AM

पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में भरेंगे अपना नामांकन...

26 Apr, 19 : 11:26 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन भरने कचहरी पहुंचे। नामांकन से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के छुए पैर, कई और एनडीए नेताओं से की मुलाकात। 


26 Apr, 19 : 11:01 AM

काल भैरव मंदिर पहुंचे पीएम मोदी...

26 Apr, 19 : 10:57 AM

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा करने के बाद वे नामांकन भरने के लिए निकलेंगे।

26 Apr, 19 : 10:21 AM

हम तो दिल जीतने लगे हैं। दल तो अपने आप जीत जाएगा। पीएम पद जिम्मेदारी का काम, यह चाचा-भतीजे भाई, बहन के लिए नहीं है: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 10:19 AM

चाहे जितनी भी गंदगी हो, मैं उससे खाद बना लेता हूं और उसमें 'कमल' खिलाता हूं: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 10:13 AM

मेरी एक इच्छा है जो गुजरात में पूरी नहीं हुई। आप इसे करेंगे? 21वीं सदी की ताकत हमारी माताएं-बहनों की बनने वाली हैं। अगर 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 वोट माताओं और बहनों के पड़ने चाहिए: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 10:10 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अब मीडिया वाले भी मान जाएंगे कि मोदी जीत गया, इसलिए उनकी टीआरपी नहीं मिलेगी। वे वह यहां कवरेज नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। हर उम्मीदवार का सम्मान करना चाहिए। वह हमारा दुश्मन नहीं है। हेकड़ी मारने वालों की हालात 400 से 40 हो गए हैं। हमें सिर झुकाकर काम करना है।

26 Apr, 19 : 10:02 AM

इस चुनाव के दो पहलू हैं- एक है काशी लोक सभा जीतना। मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है। मैं बनारस कल ही जीत गया। एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देना: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 10:00 AM

मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 09:59 AM

आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आये हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत मां के हम सिपाही हैं: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 09:52 AM

मोदी, अमित शाह, योगी सब कार्यकर्ता हैं। बनारस में मोदी नहीं छोटे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैंः पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 09:51 AM

आजादी के बाद पहली बार देश में प्रो-इनकंबेसी नजर आ रही है: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 09:50 AM

ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है, सरकार चलती है, लोगों ने पहली बार देखा। पार्टी ने जितना समय मांगा, मैंने दिया: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 09:46 AM

पीएम मोदी ने कहा- 'मैं भी बूथ कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे ही दीवारों पर पोस्टर लगावे का सौभाग्य मिला। आज मैं इस मंच से सभी कार्यकर्ताओं का आधार व्यक्त करता हूं।' 



 

26 Apr, 19 : 09:42 AM

डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे: पीएम नरेन्द्र मोदी
 

26 Apr, 19 : 09:39 AM

सबसे पहले आप सबको बहुत बहुत बधाई। कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
 

26 Apr, 19 : 09:23 AM

वाराणसी में जुटे एनडीए नेता। पीएम मोदी 11.30 बजे भरेंगे नामांकन 



 

26 Apr, 19 : 08:10 AM

ठाकरे पहुंचे वाराणसी

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। ठाकरे वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन के लिए पहुंचे हैं।



 

Web Title: Modi in Varanasi live Updates: PM Filing Nomination today address BJP workers