मोदी ने भारतीय संस्कृति के इतिहास में लिखा है स्वर्णिम अध्याय: अमित शाह

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:40 IST2021-12-13T20:40:25+5:302021-12-13T20:40:25+5:30

Modi has written golden chapter in the history of Indian culture: Amit Shah | मोदी ने भारतीय संस्कृति के इतिहास में लिखा है स्वर्णिम अध्याय: अमित शाह

मोदी ने भारतीय संस्कृति के इतिहास में लिखा है स्वर्णिम अध्याय: अमित शाह

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा परियोजना के पहले चरण की शुरुआत कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

शाह ने देश की ओर से मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुनर्विकास के बाद श्रद्धालु वाराणसी के ऐतिहासिक मंदिर परिसर का बेहतर 'दर्शन' कर सकेंगे।

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सदियों से सनातन संस्कृति का प्रतीक रही है।

शाह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्म के प्रति अपनी अनूठी भक्ति को साकार करते हुए काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का लोकार्पण कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने भारतीय संस्कृति के वाहक और धर्म के रक्षक के रूप में सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए एक अनूठा काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन हर भारतीय के लिए बहुत खुशी और गर्व का दिन है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस उद्घाटन से विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु गंगा मां के दर्शन कर सीधे बाबा विश्वनाथ की आराधना कर सकेंगे और उन्हें काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता एवं भव्यता का भी गौरव प्राप्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi has written golden chapter in the history of Indian culture: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे