दूसरी वर्षगांठ से पहले सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो, देखें सेना ने कैसे उजाड़े पाक आतंकी कैंप

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 27, 2018 14:39 IST2018-09-27T14:34:34+5:302018-09-27T14:39:08+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की जरूरत है।

Modi govt releases new video of surgical strikes of 29/9/2016 from Pakistan Occupied Kashmir (PoK) | दूसरी वर्षगांठ से पहले सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो, देखें सेना ने कैसे उजाड़े पाक आतंकी कैंप

दूसरी वर्षगांठ से पहले सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो, देखें सेना ने कैसे उजाड़े पाक आतंकी कैंप

नई दिल्ली, 27 सितंबर: नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में लगी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी थी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाएगी। यूजीसी की तरफ से भी  विश्वविद्यालयों को 29 सितम्बर को ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’’ मनाने का संवाद भेजे जाने को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया। इसी बीच नरेन्द्र मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक दो अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि 29 सितंबर, 2016 को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक में सेना के जवान किस तरह पाकिस्तानियों पर भारी पड़ रहे हैं। इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की थी।  इस महीने की 29 तारीख को सर्जिकल हमले की दूसरी वर्षगांठ के जश्न को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य में इसका पालन नहीं किया जाएगा और आरोप लगाया कि यह भाजपा के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा है। 


देखें तीसरा वीडियो



 

वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि इससे देशभक्ति झलकती है न कि राजनीति। बहरहाल केंद्र सरकार ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाना विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए आवश्यक नहीं है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों को परामर्श जारी किया गया है न कि उन्हें निर्देश जारी किया गया है।

जनरल बिपिन रावत ने कहा- एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत 

इधर, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है, रावत ने इसका सकारात्मक जवाब दिया। 

समाचार चैनल इंडिया टुडे को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक और कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की जरूरत है। लेकिन मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि हम इसे कैसे अंजाम देना चाहते हैं।’’ इस साक्षात्कार का प्रसारण सोमवार को हुआ। भारतीय सेना ने दो साल पहले 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रावत ने रविवार को सरकार के उस फैसले का समर्थन किया था जिसमें पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर दी गई थी। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

English summary :
Modi Govt Releases New Video of Surgical Strikes: The Narendra Modi government is preparing to celebrate the second anniversary of the surgical strike on Pakistan. Union Minister Piyush Goyal had given this information. He said that Modi Government will celebrate 2nd anniversary of surgical strike on 29th September. Political stalemate started on Friday on behalf of the UGC to send a dialogue on "Surgical Strikes Day" will celebrate in all universities on September 29.


Web Title: Modi govt releases new video of surgical strikes of 29/9/2016 from Pakistan Occupied Kashmir (PoK)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे