एक साल में नरेंद्र मोदी सरकार के 12 केंद्रीय मंत्रियों ने सात कृषि भूमि समेत 21 संपत्तियां खरीदीं

By विशाल कुमार | Published: October 19, 2021 09:13 AM2021-10-19T09:13:00+5:302021-10-19T09:51:02+5:30

78 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में से वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपत्ति की खरीद की घोषणा करने वालों में तीन कैबिनेट मंत्री शामिल- विदेश मंत्री एस. जयशंकर, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, और जहाजरानी और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, और नौ राज्य मंत्री शामिल हैं.

modi govt 12-union-ministers-bought-21 property-last-year seven agriculture land | एक साल में नरेंद्र मोदी सरकार के 12 केंद्रीय मंत्रियों ने सात कृषि भूमि समेत 21 संपत्तियां खरीदीं

केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और स्मृति ईरानी. (फोटो: पीटीआई)

Highlightsसंपत्ति खरीद की घोषणा करने वालों में तीन कैबिनेट मंत्री और नौ राज्य मंत्री शामिल हैं.अप्रैल 2020 से 21 संपत्ति खरीद की घोषणा की जिसमें सात कृषि भूमि शामिल हैं.केंद्रीय मंत्री ईरानी और पांच राज्य मंत्रियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में संपत्ति खरीदी.

नई दिल्ली: पिछले साल पहले कोविड लॉकडाउन से 12 महीनों की अवधि में 12 केंद्रीय मंत्रियों या उनके परिवार के सदस्यों ने असम से तमिलनाडु तक कृषि और गैर-कृषि भूमि और दिल्ली में एक अपार्टमेंट सहित देश भर में संपत्ति खरीदी. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर उनकी संपत्ति की घोषणा से हासिल हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 78 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में से वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपत्ति की खरीद की घोषणा करने वालों में तीन कैबिनेट मंत्री शामिल- विदेश मंत्री एस. जयशंकर, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, और जहाजरानी और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और नौ राज्य मंत्री शामिल हैं.

कुल मिलाकर 12 मंत्रियों ने पीएमओ की वेबसाइट पर अप्रैल 2020 से 21 संपत्ति खरीद की घोषणा की जिसमें सात कृषि भूमि शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री ईरानी और पांच राज्य मंत्रियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में संपत्ति खरीदी.

12 मंत्रियों के अलावा, कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह और उनकी पत्नी ने इस अवधि के दौरान दो संपत्तियों की बिक्री की सूचना दी, जो पिछले वित्तीय वर्ष में घोषित संपत्ति की लागत के लगभग चार गुना और छह गुना से अधिक थी.

Web Title: modi govt 12-union-ministers-bought-21 property-last-year seven agriculture land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे