नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है। सरकार ने यह लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई अफवाह फैली हुई है। ऐसे ही एक अफवाह को लेकर केंद्र सरकार को सफाई देनी पड़ी।
दरअसल, अफवाह थी कि लॉकडाउन में केंद्र ने तत्काल प्रभाव से सभी मंत्रालय को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं, सरकार ने दावा किया है कि यह दावा झूठ है। केंद्र सरकार ने मंत्रालय बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया है।
भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का तत्काल प्रभाव से सभी मंत्रालय बंद करने का निर्देश का जो दावा किया जा रहा है यह झूठा है।
केंद्र सरकार ने मंत्रालय बंद करने का कोई नहीं निर्देश नहीं दिया है। सभी मंत्रालय खुले है और DOP&T के मानदंडों के अनुसार काम कर रहे हैं सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है।
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के साथ मंगलवार तक देश मेंइस वायरस से संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 603 और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,985 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15,122 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 3,259 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है।
कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। संक्रमण के बाद स्वस्थ हुये लोगों का प्रतिशत 17 के स्तर को पार कर गया है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटों में 44 लोगों की मौत हुई और इस अवधि में संक्रमण के 1,329 नये मामले सामने आये हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से मरने वाले लोगों में 11 राजस्थान में, 10 गुजरात में, नौ महाराष्ट्र में, तीन उत्तर प्रदेश में और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु में दो-दो तथा कर्नाटक में एक मरीज की मौत हुई है। अब तक हुयी कुल 603 मौतों में सबसे अधिक 232 महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 77, मध्य प्रदेश में 76, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 20, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 12, जम्मू-कश्मीर में पांच और केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की मौत होने के अलावा मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।