मोदी सरकार का बड़ा फैसलाः अब 2019 में रह जाएंगे 12 BANK, 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 05:03 PM2019-08-30T17:03:24+5:302019-08-30T17:03:44+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों में नये विलय की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है। वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक।

Modi government's big decision: Now in 2019 there will be 12 BANK, in 2017 there were 27 banks of public sector | मोदी सरकार का बड़ा फैसलाः अब 2019 में रह जाएंगे 12 BANK, 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं। 

Highlightsउन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि कैनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय होगा।इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का ऐलान किया गया।

पूरे दुनिया सहित भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का असर है। मंदी को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को संबोधित किया। 23 अगस्त को भी निर्मला सीतारमण संबोधित किया था। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों में नये विलय की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है। वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक।

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनने वाले बैंक के पास 17.95 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा और उसकी 11,437 शाखाएं होंगी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है।

उन्‍होंने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए। वित्त मंत्री ने कहा कि कैनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय होगा और इससे 15.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनेगा।

सीतारमण ने कहा कि यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक के विलय से बनेगा देश का 5वां बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, जिसका कुल कारोबार 14.59 लाख करोड़ रुपये को होगा। इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का ऐलान किया गया।

इस विलय के बाद देश को 7वां बड़ा पीएसयू बैंक मिलेगा। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं। इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के विलय से 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का 7वां बड़ा बैंक बनेगा। बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप बने रहेंगे।

सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा; एमएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में तेजी

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी , हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 264 अंक चढ़कर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 263.86 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 37,332.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37,397.97 अंक और नीचे में 36,829.81 अंक तक गया।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 11,023.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वालों में येस बैंक , सन फार्मा , इंडसइंड बैंक , टाटा स्टील , हिंदुस्तान यूनिलीवर , वेदांता , टाटा मोटर्स , आईसीआईसीआई बैंक , आईटीसी , एचडीएफसी और बजाज आटो में रही।

इनमें 3.75 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं , दूसरी ओर पावर ग्रिड , ओएनजीसी , एचसीएल टेक , कोटक बैंक , एलएंडटी , एनटीपीसी , एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयर 2.12 प्रतिशत तक गिर गए।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (अनुसंधान पीसीजी) संजीव जरबादे ने कहा कि सरकार से नीतिगत समर्थन और अमेरिका - चीन व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों से बाजार में नई आशा देखने को मिली है। इसके अलावा , निवेशक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों का भी इंतजार कर रहे हैं। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार की धारणा सकारात्मक हुई है। एशियाई बाजारों में , हेंगसेंग , कोस्पी और निक्की मजबूती के साथ बंद हुए जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

 

 

 

 

 

 

Web Title: Modi government's big decision: Now in 2019 there will be 12 BANK, in 2017 there were 27 banks of public sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे