देश में आर्थिक नरमी, मोदी सरकार सुधार पर ध्यान न देकर हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाएगीः रिपोर्ट

By भाषा | Published: January 13, 2020 03:46 PM2020-01-13T15:46:24+5:302020-01-13T15:48:34+5:30

रिपोर्ट में कहा, ‘‘लंबे समय से जारी आर्थिक नरमी के बाद भी सरकार शायद ही बड़े आर्थिक सुधारों पर अमल करे। भारतीय जनता पार्टी अलोकप्रिय आर्थिक सुधारों के बजाय लोकप्रिय हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाना जारी रख सकती है, क्योंकि वह कुछ राज्यों में हालिया खराब प्रदर्शन से उबरना चाहती है।’’

Modi government will pursue Hindu nationalist agenda by ignoring reform after economic slowdown: report | देश में आर्थिक नरमी, मोदी सरकार सुधार पर ध्यान न देकर हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाएगीः रिपोर्ट

दोबारा सत्ता में आने के बाद सरकार ने एकमात्र मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया।

Highlightsजिन राज्यों में विपक्षी दल सत्ता में हैं, वे राज्य केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाओं की राह में रोड़े अटका सकते हैं।इसका देश की आर्थिक वृद्धि पर गलत असर पड़ने की आशंका है।

ब्रिटेन की इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) का अनुमान है कि केंद्र सरकार आर्थिक नरमी के बाद भी सुधारों पर ध्यान न देकर हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाना जारी रख सकती है।

उसने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘लंबे समय से जारी आर्थिक नरमी के बाद भी सरकार शायद ही बड़े आर्थिक सुधारों पर अमल करे। भारतीय जनता पार्टी अलोकप्रिय आर्थिक सुधारों के बजाय लोकप्रिय हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाना जारी रख सकती है, क्योंकि वह कुछ राज्यों में हालिया खराब प्रदर्शन से उबरना चाहती है।’’

उसने कहा कि जिन राज्यों में विपक्षी दल सत्ता में हैं, वे राज्य केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाओं की राह में रोड़े अटका सकते हैं। इसका देश की आर्थिक वृद्धि पर गलत असर पड़ने की आशंका है। संगठन ने कहा कि भाजपा से जुड़े कुछ संगठनों समेत कई राष्ट्रवादी संगठन लंबे समय से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करते आये हैं।

मई 2019 में दोबारा सत्ता में आने के बाद सरकार ने एकमात्र मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला दिया है।

Web Title: Modi government will pursue Hindu nationalist agenda by ignoring reform after economic slowdown: report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे