मोदी सरकार ने हुनर की विरासत को नयी ऊर्जा और अवसर प्रदान किया: नकवी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:07 IST2021-12-22T20:07:45+5:302021-12-22T20:07:45+5:30

Modi government has given new energy and opportunity to the legacy of talent: Naqvi | मोदी सरकार ने हुनर की विरासत को नयी ऊर्जा और अवसर प्रदान किया: नकवी

मोदी सरकार ने हुनर की विरासत को नयी ऊर्जा और अवसर प्रदान किया: नकवी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में हुनर की विरासत को नई ऊर्जा और अवसर प्रदान किया है।

उन्होंने एक बयान में यह भी बताया कि दिल्ली में 23 दिसंबर से 35वें ‘हुनर हाट’ की शुरुआत होगी। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, नकवी और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद होंगी।

नकवी ने कहा, ‘‘23 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 14 दिन तक चलने वाले इस "हुनर हाट" में देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर एवं पारम्परिक पकवानों के उस्ताद भाग ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश की हुनर की विरासत को नई ऊर्जा, साथ ही मौका-मार्किट भी मुहैया कराया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि “हुनर हाट” ने पिछले लगभग 6 वर्षों के दौरान 7 लाख 50 हजार से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इनमें 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government has given new energy and opportunity to the legacy of talent: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे