मोदी सरकार ने पिछड़ों के लिए काफी काम किया है : भूपेंद्र यादव

By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:52 IST2021-08-16T22:52:24+5:302021-08-16T22:52:24+5:30

Modi government has done a lot for the backwards: Bhupendra Yadav | मोदी सरकार ने पिछड़ों के लिए काफी काम किया है : भूपेंद्र यादव

मोदी सरकार ने पिछड़ों के लिए काफी काम किया है : भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के हितों को नुकसान पहुंचाए बिना पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है क्योंकि सामाजिक न्याय भाजपा की विचारधारा के केंद्र में है। यादव ने अपनी ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा गुरुग्राम से शुरू की जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए जिन्होंने संकेत दिया कि केंद्रीय मंत्री भविष्य में राज्य में भाजपा का चेहरा हो सकते हैं। रैली में अपने संबोधन में यादव ने अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों सहित पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया और कहा कि सामाजिक न्याय भाजपा की विचारधारा के केंद्र में है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों सहित पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अधिकतम काम किया है और साथ में सामान्य जातियों के हितों का भी ध्यान रखा है।’’ रैली में खट्टर के साथ ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पार्टी के विभिन्न सांसद तथा विधायक भी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government has done a lot for the backwards: Bhupendra Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे