मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: November 24, 2020 11:30 IST2020-11-24T11:30:12+5:302020-11-24T11:30:12+5:30

Modi discusses preparedness to deal with cyclone 'Prevention' from Tamil Nadu, Puducherry Chief Ministers | मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 24 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की। उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’’

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और बृहस्पतिवार के बीच चक्रवात ‘निवार’ के आने की आशंका जताई है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में कल रात तेज वर्षा हुई। आज सुबह मॉनसून का दबाव चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 470 किलोमीटर और पुद्दुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर पर केंद्रित था।

आईएमडी के मुताबिक यह आज चक्रवात में बदल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi discusses preparedness to deal with cyclone 'Prevention' from Tamil Nadu, Puducherry Chief Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे