लाइव न्यूज़ :

पाक के दुस्साहस को सिर्फ मोदी का नेतृत्व कर सकता है नाकाम: शाह

By भाषा | Updated: January 29, 2019 22:26 IST

शाह की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आई है जिन्होंने पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में हुई रैली के दौरान एक चिट फंड घोटाले के बारे में कहा था कि नवीन पटनायक का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है।

Open in App

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित ‘‘महागठबंधन” को मंगलवार को “असहाय” बताया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में काबिज रहेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस को नाकाम कर सकता है।

शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए देश की गरीबी के लिए नेहरू - गांधी परिवार की चार पीढ़ियों को जिम्मेदार ठहराया। ओडिशा के कटक जिले में यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में शाह ने कहा, “राहुल बाबा (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के परिवार की चार पीढ़ियां सत्ता में रही, लेकिन देश अब भी गरीबी से लड़ रहा है। भाजपा सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है।” 

उन्होंने कहा कि मोदी को सत्ता में काबिज रखने (आमचुनाव के बाद) के लिए राष्ट्र का मिजाज पूरी तरह स्पष्ट है। उन्होंने ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे राज्य से भगवा पार्टी के सांसदों को बड़ी संख्या में चुन कर इसका हिस्सा बनें।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि केंद्र से काफी पैसा मिलने के बावजूद ओडिशा नवीन पटनायक सरकार की अक्षमता और निष्क्रियता के चलते पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस एवं बीजद को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियां ओडिशा के विकास को सुनिश्चित करने में विफल रही। 

शाह की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आई है जिन्होंने पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में हुई रैली के दौरान एक चिट फंड घोटाले के बारे में कहा था कि नवीन पटनायक का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। 

उन्होंने कहा, “विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन के पास सक्षम नेतृत्व, नीतियां एवं एजेंडा का अभाव है फिर भी उनका दावा है कि वे मजबूत सरकार बना सकते हैं। देश को मजबूत सरकार की जरूरत है, न कि मजबूर सरकार की। 

यह दावा करते हुए कि 26 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां मजबूती से भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन कर रही हैं, शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के प्रस्तावित महागठबंधन का मजाक उड़ाया। 

भाजपा अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर वक्त देश की सुरक्षा के बारे में सोचते हैं और हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए सचमुच काम कर रहे हैं, जो प्रस्तावित महागठबंधन के घटक दल कर पाने में अक्षम हैं।

पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों ने जब उरी में हमला किया था, तब मोदी ने उनकी सरजमीं पर सैनिक भेज कर ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ के जरिए 10 दिन के भीतर बदला ले लिया। शाह ने कहा कि मोदी ने विश्व भर में भारत का नाम ऊंचा किया है। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के अपने दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए व्याकुल हैं। शाह ने कहा, “यह 2019 के चुनाव के जनादेश को पूरी तरह स्पष्ट करता है। राष्ट्र का मिजाज साफ है। नरेंद्र मोदी फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।’’ 

उन्होंने शौचालय निर्माण, एलपीजी कनेक्शन, खनन क्षेत्र का विकास... जैसी भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, “हमें आगामी चुनावों में भगवान जगन्नाथ और ओडिशा के लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है।”

टॅग्स :अमित शाहनरेंद्र मोदीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं