मोदी ने बंगाल के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की
By भाषा | Updated: April 10, 2021 08:15 IST2021-04-10T08:15:23+5:302021-04-10T08:15:23+5:30

मोदी ने बंगाल के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत शनिवार को हो रहे मतदान में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। खासकर युवा और महिला मतदाताओं से मैं बड़ी संख्या में आकर मतदान करने का अनुरोध करूंगा।’’
इस चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्य में आठ चरणों में मतदान सम्पन्न होना है। मतों की गिनती दो मई को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।