महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मध्यम तीव्रता का भूकंप
By भाषा | Updated: November 15, 2021 08:18 IST2021-11-15T08:18:43+5:302021-11-15T08:18:43+5:30

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मध्यम तीव्रता का भूकंप
मुंबई, 15 नवंबर महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रविवार को देर रात के बाद मध्यम तीव्रता का भूकंप आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है और यह मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया।
केंद्र के प्रमुख (परिचालन) ने बताया कि भूकंप देर रात के बाद दो बजकर 36 मिनट पर आया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।