मोबाइल एप ‘डीजी ठाणे’ जल्द ही पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी शुरू होगा
By भाषा | Updated: September 11, 2019 20:26 IST2019-09-11T20:26:17+5:302019-09-11T20:26:17+5:30
जयसवाल ने एक कार्यक्रम में बताया कि डिजिटल मंच का इस्तेमाल एक लाख 70 हजार पंजीकृत सदस्य करते हैं। इस कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी हिस्सा लिया है। ठाणे महानगर पालिका पर शिवसेना का कब्जा है।

आयुक्त ने बताया कि ‘डीजी ठाणे’ की क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे जहां वे इस सुविधा को लागू करने से संबंधित काम करेंगे।
महाराष्ट्र में ठाणे महानगर पालिका के लोकप्रिय मोबाइल एप ‘डीजी ठाणे’ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी शुरू होगा।
पालिका के आयुक्त संजीव जयसवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘डीजी ठाणे’ एक ऑनलाइन मंच है जिसका मकसद शहरी सेवाओं में सुधार करना तथा महानगर पालिका और ठाणे के निवासियों के बीच के संवाद को व्यक्तिगत रूप देना है।
जयसवाल ने एक कार्यक्रम में बताया कि डिजिटल मंच का इस्तेमाल एक लाख 70 हजार पंजीकृत सदस्य करते हैं। इस कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी हिस्सा लिया है। ठाणे महानगर पालिका पर शिवसेना का कब्जा है।
जयसवाल ने कहा कि डीजी ठाणे की सफलता को देखते हुए इसे देश के अन्य शहरों में भी शुरू करने का फैसला किया गया है। आयुक्त ने बताया कि ‘डीजी ठाणे’ की क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे जहां वे इस सुविधा को लागू करने से संबंधित काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मंच को अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा। इसमें ‘डीजी’ के साथ संबंधित शहर का नाम होगा। इस एप को इस साल जनवरी में शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य शहरी जीवन में सुधार करने को लेकर है। यह निवासियों को स्कूल में पंजीकरण या शहर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को लेकर संदेश भेजता है।