मनसे ने मुम्बई में लगाए 'चला अयोध्या के पोस्टर', बाल ठाकरे के गेटअप में नजर आए राज ठाकरे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 2, 2022 15:23 IST2022-05-02T15:12:12+5:302022-05-02T15:23:50+5:30

मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी ने पोस्टर लगाकर महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि वो आगामी 5 जून को पार्टी प्रमुख के साथ भारी संख्या में अयोध्या की ओर कूच करें और मनसे प्रमुख के साथ भगवान राम के दर्शन करें।

MNS put up posters of 'Chalo Ayodhya' in Mumbai, appealed to the public to walk together | मनसे ने मुम्बई में लगाए 'चला अयोध्या के पोस्टर', बाल ठाकरे के गेटअप में नजर आए राज ठाकरे

मनसे ने मुम्बई में लगाए 'चला अयोध्या के पोस्टर', बाल ठाकरे के गेटअप में नजर आए राज ठाकरे

Highlightsमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई में लगाया 'चलो अयोध्या' का पोस्टरमनसे प्रमुख राज ठाकरे आगामी 5 मई को अयोध्या जाएंगे राम लला का दर्शन करने के लिए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए 3 मई तक वक्त दिया है

मुंबई: राज ठाकरे आगामी 5 मई को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई में जगह-जगह इसकी घोषणा करते हुए पोस्टरों को चस्पा कर दिया है। मनसे की ओर से लगाये गये पोस्टरों पर लिखा है 'चलो अयोध्या'।

राज ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि वो आगामी 5 जून को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के साथ भारी संख्या में अयोध्या की ओर कूच करें और मनसे प्रमुख के साथ भगवान राम के दर्शन करें।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते रविवार को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारे जाने की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है न कि धार्मिक मुद्दा।

इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए दिये अपने 3 मई की तारीख पर अटल हैं और अगर सरकार उनके दिये समय सीमा के भीतर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाती है तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने दोगुने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

रविवार को महाराष्ट्र दिवस पर औरंगाबाद के संस्कृत मंडल मैदान में आयोजित सभा में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, "आज महाराष्ट्र का पहला दिन है। अब से चौथे दिन हमें जहां भी लाउडस्पीकर दिखाई दिया, हम उन लाउडस्पीकर के सामने दोगने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"

सभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि हमारे लिए लाउडस्पीकर धार्मिक मुद्दा है ही नहीं, यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय मुद्दा है। इसलिए मैं महाराष्ट्र सरकार को सीधे चेतावनी दे रहा हूं कि अगर वे हमारी मांग को हल्के में लेंगे तो हम 3 मई के बाद और कड़ा स्टैंड लेंगे।

ठाकरे ने कहा, "मस्जिदों पर लहे सारे लाउडस्पीकर कानूनी तौर पर अवैध हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले ही आदेश दिया है कि लाउडस्पीकर से शोर गैर-कानूनी है। वो यहां संभाजीनगर में हमारी सभा को अवैध बता रहे हैं, कहते हैं कि यहां कॉलेज है, मंदिर है, अरे क्या सारी आपत्ति हमारे लिये ही है। किसने दिया आपको ऐसा करने का अधिकार?"

राज ठाकरे ने कहा कि हम राज्य पुलिस से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को रोकने की अपील करते हैं, अगर ऐसा नहीं होता है हम चुप नहीं बैठेंगे। 

Web Title: MNS put up posters of 'Chalo Ayodhya' in Mumbai, appealed to the public to walk together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे