मनसे ने मुम्बई में लगाए 'चला अयोध्या के पोस्टर', बाल ठाकरे के गेटअप में नजर आए राज ठाकरे
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 2, 2022 15:23 IST2022-05-02T15:12:12+5:302022-05-02T15:23:50+5:30
मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी ने पोस्टर लगाकर महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि वो आगामी 5 जून को पार्टी प्रमुख के साथ भारी संख्या में अयोध्या की ओर कूच करें और मनसे प्रमुख के साथ भगवान राम के दर्शन करें।

मनसे ने मुम्बई में लगाए 'चला अयोध्या के पोस्टर', बाल ठाकरे के गेटअप में नजर आए राज ठाकरे
मुंबई: राज ठाकरे आगामी 5 मई को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई में जगह-जगह इसकी घोषणा करते हुए पोस्टरों को चस्पा कर दिया है। मनसे की ओर से लगाये गये पोस्टरों पर लिखा है 'चलो अयोध्या'।
राज ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि वो आगामी 5 जून को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के साथ भारी संख्या में अयोध्या की ओर कूच करें और मनसे प्रमुख के साथ भगवान राम के दर्शन करें।
Mumbai | Maharashtra Navnirman Sena puts up 'Chalo Ayodhya' poster in the city appealing to people to join Raj Thackeray in his visit to Ayodhya in the month of June
— ANI (@ANI) May 2, 2022
Visuals from near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus pic.twitter.com/G0vmt6UmYk
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते रविवार को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारे जाने की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है न कि धार्मिक मुद्दा।
इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए दिये अपने 3 मई की तारीख पर अटल हैं और अगर सरकार उनके दिये समय सीमा के भीतर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाती है तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने दोगुने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
रविवार को महाराष्ट्र दिवस पर औरंगाबाद के संस्कृत मंडल मैदान में आयोजित सभा में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, "आज महाराष्ट्र का पहला दिन है। अब से चौथे दिन हमें जहां भी लाउडस्पीकर दिखाई दिया, हम उन लाउडस्पीकर के सामने दोगने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"
सभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि हमारे लिए लाउडस्पीकर धार्मिक मुद्दा है ही नहीं, यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय मुद्दा है। इसलिए मैं महाराष्ट्र सरकार को सीधे चेतावनी दे रहा हूं कि अगर वे हमारी मांग को हल्के में लेंगे तो हम 3 मई के बाद और कड़ा स्टैंड लेंगे।
ठाकरे ने कहा, "मस्जिदों पर लहे सारे लाउडस्पीकर कानूनी तौर पर अवैध हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले ही आदेश दिया है कि लाउडस्पीकर से शोर गैर-कानूनी है। वो यहां संभाजीनगर में हमारी सभा को अवैध बता रहे हैं, कहते हैं कि यहां कॉलेज है, मंदिर है, अरे क्या सारी आपत्ति हमारे लिये ही है। किसने दिया आपको ऐसा करने का अधिकार?"
राज ठाकरे ने कहा कि हम राज्य पुलिस से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को रोकने की अपील करते हैं, अगर ऐसा नहीं होता है हम चुप नहीं बैठेंगे।