गुजरात: हिरासत में जिग्नेश मेवानी, दलित कार्यकर्ता की मौत पर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 18, 2018 19:05 IST2018-02-18T18:30:54+5:302018-02-18T19:05:08+5:30

दलित कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने गुरुवार को पाटन कलेक्टर कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी।

MLA Jignesh Mevani detained in Gujarat after Ahmadabad dalit activists self immolation | गुजरात: हिरासत में जिग्नेश मेवानी, दलित कार्यकर्ता की मौत पर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

गुजरात: हिरासत में जिग्नेश मेवानी, दलित कार्यकर्ता की मौत पर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

अहमदाबाद, 18 फरवरी:  गुजरात वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेवीनी दलित कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए रविवार 18 फरवरी अहमदाबाद बंद करने का आह्वान किया था। जिग्नेश के आह्वान पर भारी संख्या में दलित कार्यकर्ता सारंगपुर में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास एकत्र हुए। इस विरोध प्रर्दशन को रोकने के लिए पुलिस मौके पर ही मेवानी और उनके साथियों को हिरासत में लिया गया है।

जिग्नेश मेवानी ने लगाया पुलिस पर आरोप

जिग्नेश ने ट्वीट करके बताया है, जिग्नेश मेवानी और उनके साथियों को कार से निकाल के, कार की चाबी तोड़के गलत तरीके से अज्ञात लोगों को कोई अज्ञात जगह पर ले गए है।



शुक्रवार को उपचार के दौरान वणकर की मौत हो गई थी। उसके बाद दलित समाज में गुस्सा भरा हुआ है। वणकर के परिवार वालों का कहना था कि जब तक उनकी मांगो को नहीं माना जाएगा तब तक वह शव नहीं ले जाएंगे। इस मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में परिवार के साथ दलित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भूमि परिवार के सदस्य के नाम पर कर दी जाएगी।

 

परिवार के किसी एक सदस्य को सरकार देगी नौकरी

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि हम हाईकोर्ट में इस मामले की जांच कराने की अपिल करेंगे और हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने वणकर के परिवार को (अत्याचारों की रोकथाम) कानून के तहत आठ लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। यह भी भरोसा दिलाया गया है कि परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

क्या है पुरा मामला

दलित  कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने गुरुवार को पाटन कलेक्टर कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी और अगले दिन अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा था कि भानुभाई वणकर वह एक भूमिहीन दलित खेतिहर मजदूर हेमाबेन वणकर के लिए आवाज उठा रहा था। हेमाबेन का कहना था कि कुछ अधिकारियों ने साल 2013 में उससे 22,236 रुपए तो लिए लेकिन उसे जमीन नहीं दिया। 

Web Title: MLA Jignesh Mevani detained in Gujarat after Ahmadabad dalit activists self immolation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे