राजस्थान: विधायकों को सताया भूत का डर, कहा- सचिवालय पर है 'आत्माओं का प्रकोप'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 23, 2018 12:22 IST2018-02-23T09:04:28+5:302018-02-23T12:22:08+5:30

राजस्थान सरकार के दो विधायकों के कारण राज्य के अंदर तनाव जैसा माहौल पैदा होता नजर आ रहा है।

mla fear spirits haunting rajasthan secretariat request for havan | राजस्थान: विधायकों को सताया भूत का डर, कहा- सचिवालय पर है 'आत्माओं का प्रकोप'

राजस्थान: विधायकों को सताया भूत का डर, कहा- सचिवालय पर है 'आत्माओं का प्रकोप'

राजस्थान, 23 फरवरी:  राजस्थान सरकार के दो विधायकों के कारण राज्य के अंदर तनाव जैसा माहौल पैदा होता नजर आ रहा है। इन विधायकों ने राज्य के सचिवालय को लेकर एक अजीब सी बात कही है, जो चौंकाने वाली कही जा सकती है। इन विधायकों की मानें तो सचिवालय के अंदर नकारात्मक ऊर्जा और बुरी आत्माओं का साया है। जिससे छुटकारा पाना बेहद आवश्यक है।  

विधायकों ने इस बात को पेश करते हुए कहा है कि इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए वे लोग हवन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की मांग कर रहे हैं, ताकि ये नकारात्मकता दूर हो पाए। इस मामले पर राजस्थान के नागौर के बीजेपी विधायक हबीबुर रहमान ने बताया कि उन्होंने इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इमारत में हवन कराने का सुझाव दिया है। 

ये हवन सचिवायल व आसपास के वातावरण को शुद्ध करने में मदद करेगा इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जिस भूमि पर सचिवालय कि इमारत है वहां बहुत पहले कब्रिस्तान और श्मशान हुआ करता था। जिस कारण ये बुरी आत्माओं का प्रभाव यहां पर है और वे सचिवालय पर हावी हो रही हैं। वहीं, मुख्य सचेतक कलूल गुर्जर ने भी इस बात का समर्थन किया है।

उन्होंने बीजेपी के विधायकों की असामयिक मौत के मामले में सदस्यों के बीच आशंका जताई कि सचिवालय पर बुरी आत्माओं का साया । गौरतलब है कि हाल ही में  नाथद्वारा के विधायक कल्याण सिंह का निधन हो गया था, जबकि मंडलगढ़ से कीर्ति कुमारी का पिछले साल स्वाइन फ्लू के कारण निधन हो गया था। वहीं, 2001 में बनें राज्य के सचिवालय भवन का निर्माण श्मशान के करीब हुआ है, जिस कारण से इस तरह के कयास यहां के नेता लगा रहे हैं।

Web Title: mla fear spirits haunting rajasthan secretariat request for havan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे