अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार, जानें क्यों छोड़ी कांग्रेस पार्टी?

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2019 20:23 IST2019-04-10T20:23:20+5:302019-04-10T20:23:20+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से विधायक हैं।

MLA Alpesh Thakor Says I will not join BJP after resigning from Congress | अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार, जानें क्यों छोड़ी कांग्रेस पार्टी?

अल्पेश ठाकोर (गुजरात विधायक)

Highlightsअल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से विधायक हैं। अल्पेश विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया।

गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देते ही अल्पेश ठाकोर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सारी अटकलों पर विराम लगा दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं होने वाला हूं। मैं और मेरे दो विधायक धवलसिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर ये दोनों भी कांग्रेस पार्टी से आज (10 अप्रैल) को ही इस्तीफा देने वाले हैं। हम विधायक के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल जरूर पूरा करेंगे। 




अल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से विधायक हैं। अल्पेश विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने पाटन लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को टिकट दी है। 

ये पहले ही अटकलें थी कि अल्पेश ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं, क्योंकि वह स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश नहीं हैं। अल्पेश ठाकोर की कांग्रेस के प्रांतीय नेतृत्व से बिहार के मुद्दे पर अनबन हो गई थी।

गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका देते हुए ठाकोर सेना के प्रत्याशी का प्रचार करने का ऐलान किया था। अल्पेश ठाकोर गुजरात में एक ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे।

Web Title: MLA Alpesh Thakor Says I will not join BJP after resigning from Congress