मिजोरम चुनाव 2018: मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी ने BJP के साथ गठबंधन करने से किया इनकार, CM ललथनहवला ने लगाया ये आरोप
By भाषा | Updated: October 27, 2018 01:55 IST2018-10-27T01:55:26+5:302018-10-27T01:55:26+5:30
भाजपा की अगुवाई वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) की घटक मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने दोहराया कि 28 नवंबर को होने जा रहे मिजोरम विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ गठजोड़ नहीं करेगा।

मिजोरम चुनाव 2018: मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी ने BJP के साथ गठबंधन करने से किया इनकार, CM ललथनहवला ने लगाया ये आरोप
भाजपा की अगुवाई वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) की घटक मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने शुक्रवार को दोहराया कि 28 नवंबर को होने जा रहे मिजोरम विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ गठजोड़ नहीं करेगा।
इस बीच मुख्यमंत्री ललथनहवला ने आरोप लगाया कि चुनाव के लिए दोनों पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं। ललथनहवला ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एमएनएफ भाजपा की अगुवाई वाले नेडा का एक घटक दल है और यह भगवा पार्टी के हित के लिए काम कर रहा है।
एमएनएफ ने दिन में दोहराया था कि वह चुनावों के बाद भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इस बयान के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान आया है।
एमएनएफ के सूचना एवं प्रचार सचिव लालथनजुआला नामते ने यह कहने के लिए ऑनलाइन न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया कि स्थानीय मीडिया में दावा किया गया है कि भाजपा और एमएनएफ गठबंधन करने पर राजी हो गए हैं।
ऑनलाइन की इस खबर में कहा गया है कि त्रिपुरा भाजपा की महासचिव प्रतिमा भौमिक ने संकेत दिया है कि चुनाव के बाद खंडित जनादेश की स्थिति में विपक्षी एमएनएफ सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठजोड़ कर सकता है।
भौमिक को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि एमएनएफ बहुसंख्यक मिजो मतदाताओं की नाराजगी के डर से चुनाव पूर्व गठजोड़ नहीं कर सकता है लेकिन जब सरकार गठन का प्रश्न उठेगा तो चुनाव पश्चात गठबंधन बनाने में दिक्कत नहीं आएगी।
नामते ने कहा, ‘‘त्रिपुरा भाजपा नेता के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर लोग अफवाह फैला रहे हैं और एमएनएफ की छवि खराब कर रहे हैं । ऐसे लोग कह रहे हैं कि मिजो पार्टी और भाजपा के बीच त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति के लिए सहमति बन गयी है।’’
उन्होंने कहा कि एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथंगा ने स्पष्ट कर दिया है कि एमएनएफ चुनाव में अकेले अपने बलबूते पर उतरेगा और किसी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।