मिजोरम के मुख्यमंत्री ने म्यांमार शरणार्थियों हेतु सहायता की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा
By भाषा | Updated: September 15, 2021 23:38 IST2021-09-15T23:38:26+5:302021-09-15T23:38:26+5:30

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने म्यांमार शरणार्थियों हेतु सहायता की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा
आइजोल, 15 सितंबर म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों एवं सेना के बीच ताजा झड़प के बीच वहां से कई लोगों के सीमापार करने के बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने शरणार्थियों के वास्ते मानवीय सहायता की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को एक और पत्र भेजा।
मिजोरम के एकमात्र लोकसभा सदस्य सी लालरोसांगा ने भी बुधवार को दिल्ली में गृह सचिव (सीमा प्रबंधन) संजीव कुमार एवं अवर गृह सचिव (उत्तर पूर्व) पीयूष गोयल से भेंट की और उनसे शरणार्थियों के वास्ते सहायता की अपील की क्योंकि म्यामांर में सात सितंबर को क्रांति के आह्वान के बीच ताजा सैन्य कार्रवाई के बाद सैंकड़ों लोग देश छोड़कर इधर आ गए हैं।
जोरमथंगा ने पहले भी केंद्र सरकार को पत्र भेजा था और उन शरणार्थियों के रहने एवं भोजन के प्रबंधन में मदद की मांग की थी जिन्हें स्वैच्छिक संगठन सहयोग कर रहे हैं।
शरणार्थी विषयों को देख रहे राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एच राममावी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री को म्यांमार के उन निवासियों के दुखदर्द को लेकर फिर पत्र भेजा जो इस साल फरवरी में सैन्य शासन के सत्ता पर काबिज होने के बाद देश से भागकर आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।