आइजोल, 28 जुलाई असम के साथ सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने बुधवार को लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार का आक्रामक रुख अख्तियार करने से बचें। सोमवार को दोनों राज्यों की पुलिस के बीच हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी तथा 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
जोरमथांगा की अपील ऐसे समय आई है जब पड़ोसी राज्य असम के बराक वैली क्षेत्र के कुछ संगठनों ने बुधवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया और वे मिजोरम को देश से बाकी हिस्से से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 306 को 26 जुलाई से अवरुद्ध किया हुआ है। इससे राज्य को वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “हमारे असमी बंधुओं ने आइजोल के चर्च में कोविड का टीका लगवाया। मिजोरम के भीतर सभी गैर मिजो लोगों के बीच शांति है। मैं सभी से शांतिपूर्ण रहने और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने का आग्रह करता हूं। पूर्वोत्तर हमेशा एक रहेगा।”
जोरमथांगा की अपील को उन लोगों के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है जोकि नाकाबंदी को लेकर गैर मिजो लोगों पर हमला कर सकते हैं। नाकाबंदी के जल्द खत्म नहीं होने की स्थिति में राज्य में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।