‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 23:25 IST2021-08-03T23:25:11+5:302021-08-03T23:25:11+5:30

Mizoram Bar Association files PIL for lifting of 'blockade' | ‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की

‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की

आइजोल, तीन अगस्त असम की बराक घाटी में संगठनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-306 को अवरुद्ध करने के विरोध में मिजोरम बार एसोसिएशन ने मंगलवार को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की।

असम और मिजोरम की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच 26 जुलाई को हुई हिंसक झड़प के बाद से असम की बराक घाटी की ओर से आने वाले ट्रकों को मिजोरम जाने से रोका जा रहा है जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो रही है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रिनलियाना मल्होत्रा ने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय की आइजोल पीठ के सामने जनहित याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में राजमार्ग से अवरोध हटाने का अनुरोध किया गया है और कहा गया है कि “यह देश के संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram Bar Association files PIL for lifting of 'blockade'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे