मिजोरम चुनाव के लिए बीजेपी ने की बड़ी घोषणा, राम माधव ने बताई सभी 40 सीटों के लिए पार्टी की रणनीति

By भाषा | Updated: October 3, 2018 18:44 IST2018-10-03T18:42:55+5:302018-10-03T18:44:27+5:30

विपक्ष द्वारा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भाजपा की ‘‘प्राक्सी’’ कहे जाने को माधव ने ‘‘हास्यास्पद’’ बताया।

mizoram assembly election 2018 ram madhav said bjp will fight alone no partnership | मिजोरम चुनाव के लिए बीजेपी ने की बड़ी घोषणा, राम माधव ने बताई सभी 40 सीटों के लिए पार्टी की रणनीति

राम माधव बीजेपी के महासचिव हैं। (फाइल फोटो)

आइजोल, तीन अक्टूबर: भाजपा महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी मिजोरम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी किन्तु समान विचार वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है। मिजोरम की मौजूदा विधान सभा का कार्यकाल दिसंबर 2018 में खत्म हो रहा है। 

माधव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर संभव हुआ तो भाजपा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। माधव भाजपा में पूर्वोत्तर के प्रभारी हैं।

विपक्ष द्वारा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भाजपा की ‘‘प्राक्सी’’ कहे जाने को माधव ने ‘‘हास्यास्पद’’ बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी एमएनएफ और नेशनल पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, हालांकि वे पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) का हिस्सा हैं।

एनईडीए एक राजनीतिक गठबंधन है और भाजपा ने 2016 में उसकी स्थापना की थी। इसमें नगा पीपुल्स फ्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल, असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट जैसी पूर्वोत्तर की क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं।

उन्होंने जोर दिया कि भाजपा मिजो लोगों की खाद्य आदतों, विशिष्ट संस्कृति और रीति-रिवाजों तथा उनके धर्म का "सम्मान" करती है। 

माधव ने मुख्यमंत्री लाल थनहवला नीत कांग्रेस सरकार पर भ्रष्ट और अक्षम होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो राज्य में चार लेन का राजमार्ग बनाया जाएगा जो म्यामां तथा बांग्लादेश दोनों को जोड़ेगा। 

Web Title: mizoram assembly election 2018 ram madhav said bjp will fight alone no partnership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे