मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता से मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:21 IST2021-03-22T20:21:02+5:302021-03-22T20:21:02+5:30

Mithun Chakraborty registers name as a voter from Kolkata | मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता से मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराया

मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता से मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराया

कोलकाता, 22 मार्च अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर कोलकाता में मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है।

वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।

मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने के बाद चक्रवर्ती के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि उन्होंने अभी अपनी उम्मीदवारी के बारे में निर्णय नहीं लिया है और भाजपा नेतृत्व का कहना है कि चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी आलाकमान फैसला लेगा।

उनकी रिश्तेदार शर्मिष्ठा सरकार ने कहा, “दादा अब 22/180 राजा मनिन्द्र रोड के मतदाता हैं जो बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र में हमारा पता है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इसके पीछे चक्रवर्ती का कोई राजनीतिक दांव है, सरकार ने कहा, “हम नहीं जानते। वह जब भी शहर में आधिकारिक दौरे पर आते हैं तो होटल में रुकते हैं। वह कभी-कभार हमसे मिलने आते हैं लेकिन वह भी बिना आडंबर के। दादा भीड़ से बचते हैं।”

चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और वह पहले महाराष्ट्र से मतदाता के तौर पर पंजीकृत थे।

वह सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां परेड ग्राउंड में हुई रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mithun Chakraborty registers name as a voter from Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे