लापता मछुआरे सुरक्षित, मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

By भाषा | Updated: December 19, 2018 01:32 IST2018-12-19T01:32:41+5:302018-12-19T01:32:41+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने फेतई तूफान से प्रभावित राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया।

Missing fisherman safe, Chief Minister conducted air survey of affected areas | लापता मछुआरे सुरक्षित, मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

फाइल फोटो

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने फेतई तूफान से प्रभावित राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही राहत एवं बचाव के कदम तेज कर दिये गए हैं।

नायडू ने भैरवपालेम गांव के एक राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत की और खाने और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि तीन जहाजों में सवार होकर गहरे समुद्र में गये मछुआरों और चालक दल के 12 सदस्यों के मंगलवार को सुरक्षित होने की खबर मिली। इससे पहले इनके बंगाल की खाड़ी में लापता होने की बात सामने आई थी।

वहीं तटरक्षक बलों ने काकीनाडा समुद्र तट के पास 14 मछुआरों के एक अन्य समूह को राहत अभियान में बचा लिया।

स्टेट रियल टाइम गवर्नेंस सेंटर (आरटीजीएस) के मुताबिक, फेतई के प्रभाव के तहत समुद्र में चली गई तीन नौका मंगलवार को कृष्णा जिले में नागयालंका के नजदीक सोरलागोंडी पहुंच गई।आरटीजीएस के सीईओ बाबू अहमद ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘सोमवार को लापता बताए गये 12 लोग सुरक्षित हैं।

Web Title: Missing fisherman safe, Chief Minister conducted air survey of affected areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे