रैली में नहीं मिला बोलने का मौका तो दुखी तेजप्रताप को याद आए पापा, लालू यादव के साथ शेयर की तस्वीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 07:33 PM2019-05-17T19:33:25+5:302019-05-17T19:33:25+5:30

राहुल गांधी गुरुवार को बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां तेज प्रताप भी मौजूद थे। उन्हें मंच से बोलने का मौका नहीं मिला इससे वह काफी नाराज हो गए...

Miss you papa, tweets Tej Pratap after not given chance to speak at Rahul Gandhi's rally | रैली में नहीं मिला बोलने का मौका तो दुखी तेजप्रताप को याद आए पापा, लालू यादव के साथ शेयर की तस्वीर

जनसभा को तेजस्वी यादव ने तो संबोधित किया लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिला। इसके चलते वो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने गुस्से में यह तक कह दिया कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे? 

गुरुवार को राहुल गांधी बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की। सभा समाप्त होने के बाद तेज प्रताप ने पत्रकारों से कहा, ‘राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है। मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया लेकिन मौका नहीं दिया गया।’ 

जनसभा को तेजस्वी यादव ने तो संबोधित किया लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला। खुद को मौका न मिलने को लेकर तेज प्रताप ने एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, ‘ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है। ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं।’ 

तेज प्रताप की इस नाराजगी का इजहार सोशल मीडिया में भी देखने को मिला। तेज प्रताप ने ट्वीटर अपने पिता लालू के साथ खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीं दिया गया।' साथ में उन्होंने 'मिस यू पापा' लिखते हुए दुख को प्रदर्शित करने वाली स्माइली भी बनाया।

Web Title: Miss you papa, tweets Tej Pratap after not given chance to speak at Rahul Gandhi's rally



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.