नोएडा में नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 50 हजार रुपये
By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:10 IST2021-10-10T16:10:35+5:302021-10-10T16:10:35+5:30

नोएडा में नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 50 हजार रुपये
नोएडा (उप्र),10अक्टूबर नकली पुलिसकर्मी बनकर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना कासना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ग्रेटर नोएडा के कासना में अपने रिश्तेदार के घर आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि गुप्ता कासना बस स्टैंड पर खड़े थे तभी उन्हें कुछ लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया और कुछ दूर जाने के बाद खुद को पुलिसकर्मी बता कर उसके बैग की तलाशी ली और गुप्ता से 50हजार रुपए ले लिए।
पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।