मिर्जापुर: बच्चों को नमक-रोटी परोसने की न्यूज देने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 12:18 IST2019-09-02T12:18:08+5:302019-09-02T12:18:08+5:30

पिछले महीने मिर्जापुर के सीयुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों के नमक-रोटी खाते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को एक पत्रकार के द्वारा शूट किया गया।

Mirzapur: FIR lodged against journalist giving news of serving salt-bread to children | मिर्जापुर: बच्चों को नमक-रोटी परोसने की न्यूज देने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज 

मिर्जापुर: बच्चों को नमक-रोटी परोसने की न्यूज देने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज 

Highlightsदावा किया जा रहा है था कि मिड-डे मील के डाइट के मुताबिक इस स्कूल में कभी भी खाना नहीं आता है।बच्‍चों को नमक और रोटी बांटने के आरोपी शिक्षकों मुरारी और अरविंद त्रिपाठी को सस्‍पेंड कर दिया गया था।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक सरकारी स्कूल से वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी परोसते हुआ दिखाया गया था। वीडियो शूट करने वाले पत्रकार के खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस ने स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ साजिश करने के तहत एफआईआर दर्ज किया है। 

पुलिस का आरोप है कि पत्रकार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मिलकर साजिशन नमक-रोटी का खाने वीडियो बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पत्रकार पवन जायसवाल और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-B, 186, 193 और 420 के तहत केस दर्ज किया है। 

जानिए क्या है पूरा मामला

पिछले महीने मिर्जापुर के सीयुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों के नमक-रोटी खाते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को एक पत्रकार के द्वारा शूट किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद स्कूल के शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी समेत कई पर गाज गिरी थी।

वहीं,  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है था कि मिड-डे मील के डाइट के मुताबिक इस स्कूल में कभी भी खाना नहीं आता है। न ही स्कूल में दूध आता है और ना ही हरी सब्जियां और फल आता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुये जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया था कि बच्‍चों को नमक और रोटी बांटने के आरोपी शिक्षकों मुरारी और अरविंद त्रिपाठी को सस्‍पेंड कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया था।

 

Web Title: Mirzapur: FIR lodged against journalist giving news of serving salt-bread to children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे