मिर्जापुर: मिड-डे मील की सब्‍जी में गिरी 3 साल की मासूम, झुलसकर मौत, पढ़ने की जिद कर जाती थी स्कूल

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 4, 2020 10:45 IST2020-02-04T10:45:12+5:302020-02-04T10:45:12+5:30

मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आया है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

mirzapur 3 year old girl died after falling in boiling mid day meal in up school dies | मिर्जापुर: मिड-डे मील की सब्‍जी में गिरी 3 साल की मासूम, झुलसकर मौत, पढ़ने की जिद कर जाती थी स्कूल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजिस वक्त ये घटना हुई रसोइया अपने मोबाइल फोन पर बिजी थी और बच्ची की मौत के बाद वह स्कूल छोड़कर भाग गई है।कार्रवाई करते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित करने के साथ रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लालगंज थानाक्षेत्र में मिड-डे मील की गर्म सब्‍जी के भगौने में गिरने से तीन साल की मासूम बच्ची आंचल की मौत हो गई है। घटना सोमवार (3 फरवरी) दोपहर की है। मिर्जापुर के लालगंज थानाक्षेत्र के रामपुर अतरी गांव में मौजूद प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में सोमवार की दोपहर मिड-डे मील परोसने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान खेलती हुई तीन साल की बच्ची इसमें गिर गई और बुरी तरह झुलस गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। कार्रवाई करते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित करने के साथ रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है। 

आरोप है कि जिस वक्त ये घटना हुई रसोइया अपने मोबाइल फोन पर बिजी थी। सब्जी के भगौने में बच्ची के गिरते ही उसका सात साल का भाई चिल्लाने लगा, जो उसी स्कूल में पढ़ता था। शोर सुनकर अध्यापक आए और बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 80 फीसदी से ज्यादा जली बच्ची को तुरंत मंडलीय अस्पताल रिफर किया गया, जहां बच्ची की मौत हो गई। घटना के रसोइया स्कूल छोड़कर भाग गई। 

घटना के लिए पीड़ित परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आया है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद जांच करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा, मुझे बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी।

बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी। पढ़ने की जिद करके वह अपने भाइयों के साथ बच्ची स्कूल आती थी। 

Web Title: mirzapur 3 year old girl died after falling in boiling mid day meal in up school dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे