तेज बुखार से 12 लोगों की गई जान, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Published: August 30, 2021 10:22 AM2021-08-30T10:22:04+5:302021-08-30T10:29:26+5:30

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार से 12 लोगों की मौत हो गई है । हालांकि सरकारी आकड़ों के अनुसार, केवल आठ लोगों की ही मौत हुई है ।

minors dead fever dengue outbreak firozabad uttar pradesh | तेज बुखार से 12 लोगों की गई जान, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - इंडिया टुडे

Highlightsफिरोजाबाद में डेंगू से 12 नाबालिगों की गई जान प्रशासन ने बताया केवल आठ लोगों की हुई मौतसबसे कम चार साल के बच्चे की मौत हुई

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से 12 लोगों की जान चली गई । इससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा और नाराजगी साफ देखी जा सकती है ।  मरने वाले 12 लोगों में ज्यादातर नाबालिग हैं जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक मौतें हुई हैं । वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने के बाद कहा है कि वायरल बुखार और डेंगू के कारण केवल आठ मौतें हुईं।

तीन दिनों में 24 लोगों की गई जान 

लेकिन सरकार की आकड़ों के उल्ट जमीनी हकीकत कुछ और ही पाई गई । इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के नगला अमन और कपावली गांव में पिछले तीन दिनों में 24 लोगों की मौत हो गई है । ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों की मौत हो रही है ।  उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी ।

शनिवार को हुई 12 मौतों में सबसे कम उम्र की मौत 4 साल और सबसे बड़ी 17 साल की थी लेकिन  इस मामले में भी फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने दावा किया कि केवल आठ मौतें हुई  हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इनकी मौत वायरल बुखार से हुई या डेंगू से । मृतकों के परिजनों ने सदर विधायक मनीष असिजा से अपना दर्द बयां किया है ।

हिंदुस्तानी बिरादरी के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि ब्रज के स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान केवल कोविड -19 पर है जबकि अधिकारियों को हर बीमारी पर नजर रखनी चाहिए । जब तेज बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तो इन बीमारियों पर भी ध्यान देना चाहिए था । 

शर्मा ने कहा कि “अगर स्वास्थ्य विभाग सतर्क होता, तो कई मौतों से बचा जा सकता था । आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज जैसे जिले ब्रज क्षेत्र में आते हैं । स्वास्थ्य विभाग को इन सभी जिलों में सतर्क रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि बुखार से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए हिंदुस्तानी बिरादरी के स्वयंसेवकों को लगाया गया है । 
 

Web Title: minors dead fever dengue outbreak firozabad uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे